जेडी न्यूज़ विज़न ***
*** नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगीमामले में शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी*****
**** दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 35 से ज्यादा बेरोजगार युवकों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देकर एक कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए. स्थानीय पुलिस से पीड़ित युवकों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आशंका जतायी जा रही है कि बड़े पैमाने पर ठगी की वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के महालक्ष्मी स्क्वायर बिल्डिंग में स्काई लाइन इमिग्रेशन वर्क के नाम पर कंपनी का दफ्तर खोला गया. कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए कुवैत में मोटी सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया.
अब तक इस मामले में 35 पीड़ित सामने आ चुके हैं, जिनसे 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपये से ज्यादा रकम ठगी गई. कंपनी के लोगों द्वारा पीड़ित लोगों को एयरपोर्ट पर कुवैत का वीजा और एयर टिकट देने का वादा किया गया. अचानक कंपनी के नंबर बंद हो जाने पर पीड़ित जब कंपनी के दफ्तर पहुंचे तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ.
पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद अब पुलिस ठगी के इस मामले की जांच में जुटी है.