## गोण्डा ## नागरिक संशोधन बिल के परिपेक्ष्य में गोष्ठी आयोजित ****


जेडी न्यूज़ विजन *** उत्तरप्रदेश *** गोण्डा *** मण्डल बयूरो रिपोर्ट:-राम चन्द्र *** छपिया गोंडा:***


बुधवार को छपिया थाना अंतर्गत हथियागढ़ बाजार में प्रभारी निरीक्षक आरपी सोनकर ने संभ्रांत व्यक्तियो के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के दृष्टिगत वार्ता कर अधिनियम के मूल बिंदुओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया तथा लोगों से अपील की गई किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें यदि किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह की कोई अफवाह फैलाई जा रही है तो तुरंत डायल 112 व पुलिस चौकी को सूचित करें। और उन्होंने कहा कि फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर पर किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट ना करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी लोगों के द्वारा किसी भी बहकावे में ना आकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपना आश्वासन दिया गया तथा इस संदर्भ में पुलिस द्वारा मुख्य मुख्य स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सतत निगरानी की जा रही है। गोष्टी में उप निरीक्षक डोरी लाल गंगवार,का0 अरविंद कुमार यादव, शिव कुमार नायक, अखिलेश राय, चेतन पांडे, प्रधान मनीष कुमार पांडे, रामकुमार सिंह ,सोनू वर्मा, पवन गुप्ता, अमित वर्मा ,पप्पू सिंह, अब्दुल रहमान ,सिद्दीकी ,बबलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।