जेडी न्यूज़ विजन *** उत्तरप्रदेश *** सुल्तानपुर *** ब्यूरो रिपोर्ट:-संजय कसौधन ** *सुल्तानपुर:-***** जनपद से दूरस्थ पूर्वी छोर पर स्थित विकास खण्ड करौंदी कला यूँ तो कई मायने में अभी भी पीछे है। फिर भी शासन से खारिज धन का बंदरबाट न हो, स्वच्छ भारत मिशन को पलीता न लगे इसके क्रम में केंद्रीय जांच समिति की एक टीम विकास खण्ड के पहाड़पुर कला तथा कटघर पूरे चौहान गांव का दौरा कर जमीनी विकास व स्वच्छता से रूबरू हुई। जांच समिति ने गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा चलाये गए महाभियान की हकीकत की जांच परत दर परत की। जांच समिति ने बताया कि अभी यह जांच तीन दिन तक चलती रहेगी जिसमें शौचालय निर्माण, उसका प्रयोग, सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई भी शामिल है। जाँच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करेगा। जाँच अधिकारियों ने बताया कि विकास खण्ड के अन्य गांवों मेँ भी जल्द ही केंद्रीय जांच समिति गांव की जमीनी हकीकत(स्वच्छता) की जांच करने आएगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद शासन उस पर कार्यवाही करेगी।
## सुल्तानपुर ## स्वच्छ भारत मिशन की जमीनी हकीकत जानने पहुंची केंद्रीय जांच समिति *****