<no title>एटीएम मशीन काटकर चोरी करने वाले गिरोह का सरगना समेत 6 गिरफ्तार  

एटीएम मशीन काटकर चोरी करने वाले गिरोह का सरगना समेत 6 गिरफ्तार 


लखनऊ ।  राजधानी की विभूतिखंड़ पुलिस के हाथ शुक्रवार को एक बड़ी सफलता लगी है। जिसमें विभूतिखंड़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश किया है जिसमें सरगना सहित 6 शातिर चोरों को धर दबोचा है। वहीं इन शातिर चोरों की पहचान सरगना राकेश तिवारी उर्फ राधे, दीपचंद उर्फ राहुल कश्यप, राकेश साहू, ओम प्रकाश साहू, दीपक साहू और कुलदीप वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 20 हजार नगदी, 1आॅक्सीजन सिलिंडर, 1 एलपीजी सिलिंडर, वैगनार कार, गैस कटर,चोरी के एटीएम का डायलर, एटीएम का स्पीकर व सेंसर और 7 एनरोइड फोन बरामद किए है। वहीं एएसपी नार्थ अमित कुमार की मानें तो पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह शहर के कई इलाकों से रात के अंधेरे में एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर लाखों की रकम पर अपना हाथ साफ करते थे। बता दें कि, बीते दिनों राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर, विभूतिखंड़ और चिनहट इलाके में एटीएम काटकर काफी मोटी रकम चोरी करने की घटनाएं सामने आईं थीं। जिसके बाद पुलिस ने इन शातिर चोरों की सरगर्मी से तलाश जारी कर रही थी। जिसके बाद आज पुलिस ने इस शातिर चोरों के गिरोह का पदार्फाश कर उनकी गिरफ्तारी की है। एएसपी नार्थ अमित कुमार का कहना है कि चोरों ने बताया है हम सभी दिन में अपना-अपना काम करते हैं और रात में घूम फिर कर गाड़ी से सुनसान इलाके में बिना गार्ड के एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर रखे रुपयों को चोरी करते हैं। जिसके बाद आपस में काम के हिसाब से पैसे बांटकर उससे ऐश करते थे। आगे बताया कि हम लोग एटीएम मशीन में घुसकर मंकी कैप लगा लेते थे और काले रंग के स्प्रे से कैमरों को बंद कर देते थे, जिससे कि हमारी पहचान न हो सके। वहीं हम लोगों ने दस माह पहले तिवारीगंज में बने एक एटीएम से चोरी की थी और अभी बीते 5 दिन पहले गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास विनयखंड में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को निशाना बनाया था, लेकिन उसमें हम सफतला प्राप्त नहीं कर सके थे। उन्होंने बताया एटीएम को गैस कटर से काटने का आइडिया हम लोगों ने यूटयूब के जरिए सिखा था।